पंजाब के जिला अमृत्सर देहाती में आते थाना कंबोज़ अधीन पड़ते गांव लोहारका कलां में 2 गुटों के हुए झगड़े के बीच हरजीत सिंह (24) पुत्र सतबीर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार शामलात प्लाट के लिए 2 गुटों में झगड़ा चल रहा है। गत सांय भी प्लाट को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान दूसरे गुट की तरफ से हरजीत सिंह पर फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 6 पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today