अमन गुप्ता जालंधर
लो जी करलो गल्ल जालंधर विच्च नशा तस्करां दे हौंसले इन्ने बुलंद हो गए कि हुण ओह रेड करन गए पुलिस दी वी परवाह नही करदे ते ओहना ते वी गड्डी चड़ा दिंदे हन, जी हां जालंधर की बावा बस्ती खेल की पुलिस देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर नशा तस्करों को पकड़ने के लिए गई इस दौरान बेखौफ नशा तस्करों ने पुलिस पर ही गाड़ी चड़ा दी जिसमें थाना प्रभारी गगनदीप भुल्लर बाल बाल बच गए हालांकि उनकी बाजू पर मामली चोट जरूर आ गई। अब देखना यह होगा कि जालंधर पुलिस अपने ही अधिकारी पर हुए हमले का बदला कितने दिनों में लेती है और उक्त नशा तस्करों को पकड़ कर जे़ल की सलाखों के पीछे डालती है।
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today