अमन गुप्ता जालंधर
जालंधर पुलिस ने जालंधर की मकसूदां मंडी में आढ़ती के मुंशी से लूट करने के मामले को हल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडीसीपी परमिन्दर सिंह भंडाल, एसीपी नवनीत सिंह माहल ने बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल कतियाल उर्फ साबी पुत्र बूटा राम वासी न्यू जवाला नगर जालंधर, पलविन्दर सिंह उर्फ लाडी पुत्र महिन्दर सिंह वासी बेगोवाल कपूरथला, मंगत राम उर्फ बंटी पुत्र सुरिन्दर सिंह वासी बेगोवाल कपूरथला, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र राम लुभाया वासी जवाला नगर के तौर हुई है। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को मकसूदां मंडी में मुंशी बलदेव राज से मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने नकदी से भरा बैग छीन लिया था। इस मामले में मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today