[metaslider id=”3396″]
बठिंडा
पंजाब के बठिंडा शहर से बड़ी खबर सामने आई है जहां के रामपुराफूल में किडनैपरों ने 16 साल के किशोर का अपहरण कर उसके परिवार से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। जब परिवार वालों ने देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने युवक का कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे घर के नजदीक से दुष्यंत (15 साल) पुत्र विवेक कुमार को किडनैप कर लिया गया था। किडनैपरों ने परिजनों से 2 करोड़ की फिरौती की मांग की थी। पैसे न देने पर किशोर को मौत के घाट उतारने की भी धमकी भी दी थी। किशोर के पिता ने बदमाशों से फिरौती की राशि कम करने की गुहार लगाई, जिस पर वह 1.50 करोड़ रुपए लेने के लिए मान गए। विवेक ने जब असमर्थता जताई तो उन्होंने फिरौती राशि 80 लाख रुपए कर दी। फिरौती मांगने की एक आडियो भी सामने आई है जिसमें फिरौती मांगने वाला मुंबई के डान स्टाईल की तरह कहता है हम तो दो करोड़ लेगें फिर ताहरे मुंडे को छोड़ेगें। आप भी सुने वो आडियो
https://youtu.be/ifywTbrFKuM
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today