[metaslider id=”3396″]
जालंधर देहात की पुलिस को आज एक और बड़ी कामयाबी हुई है जिसके चलते जालंधर देहात की पुलिस ने एक एक्सयूवी कार से छह अपराधियों को काबू किया है, जिनके पास से दस पिस्तौलें और 76 गोलियां बरामद हुई है। इसके साथ ही उनके पास से 230 ग्राम हैरोइन भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ डाके की योजना बनाने, एनडीपीएस एक्ट और आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।। एसएसपी देहाती नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस पार्टी ने आदमपुर से अलावपुर रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्होंने महिंद्रा एक्सयूवी कार को रोका और उनमें से छह अपराधी पकड़े। उनके पास से नौ पिस्तौलें व हैरोइन बरामद हो गई। साथ ही एक बाइक चालक को रोका, जिसके पास से भी पिस्तौल व हैरोइन बरामद हुई। इन युवकों में 18 वर्ष का एक ऐसा नौज़वान भी शामिल है जिसने अपनी जिंदगी का मकसद भी अनोखा चुना हुआ था। इस 18 वर्ष के जसकरण ने सोचा था कि वो आने वाले समय में कोई डाक्टर या इंजीनियर नही बल्कि नामी कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की तरह बनना चाहता है।
पकड़े गए दोषियों की यह है पहचान
1 जसकरण सिंह ( उम्र : 18 साल) अलग अलग थानों मे 17 मुकदमे दर्ज है। 2 रंजीत राणा
3 तेजपाल( इस पर पहले से 2 केस है )
4 सोम नाथ
5 सुनिन्दर कुमार
6 विजय कुमार
@ यह भी देखें जालंधर में कांग्रेस और भाजपा में टकराव
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today