पंजाब के फिरोज़पुर शहर से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर दिन दिहाड़े गोलियां मारकर कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी गई। मामला फिरोजपुर शहर के बांसी गेट के समीप है जहां पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने एक मोटरसाइकिल सवार नौजवान के गोलियां मारकर फरार हो जाने की खबर है। गोलियां लगने से कांग्रेस के जिला परिषद मैंबर प्रीतम सिंह निवासी निहंग वाले झुग्गे गांव अलीके की मौत हो गई।