पंजाब के बटाला ईलाके से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर पुरानी रंजिश के चलते पूर्व अकाली सरपंच ने मौजूदा कांग्रेसी सरपंच का कत्ल कर दिया, जानकारी देते हुए कांग्रेसी सरपंच मृत्क नवदीप सिंह के पिता ने खज़ान सिंह वासी गांव रियाड़ ने बताया कि उसका पुत्र दौलतपुर के सरपंच इंदरजीत सिंह जोकि उनका दामाद ही है के घर गांव दौलतपुर के पूर्व अकाली सरपंच के साथ चल रही पुरानी रंजिश का फैसला करने के लए गया हुआ था, वहां पर बात बात में दोनों में बहस इतनी बड़ गई कि पूर्व अकाली सरपंच ने नवदीप सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे जब ईलाज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता के साथ जांच कर अगली कारवाई की जाएगी।
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today