दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फरीदाबाद के सेक्टर-9 में हमलावरों ने कांग्रेस नेता विकास चौधरी कई गोलियां मारी जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए थे और उन्हें घायल अवस्था में पास के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विकास चौधरी हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता भी थे।