पंजाब में करोना की दहशत कम होने का नाम नही ले रही है, ,खासतौर पर बात की जाए जालंधर की तो जालंधर में अब करोना पाजिटिव मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। वीरवार को आई ताज़ा रिर्पोटों में जांलधर जिले से संबंधित दो लोगों की रिर्पोट करोना पाजिटिव आई है जिनमें से पहला मामला है जालंधर शहर के किला मोहल्ला का जहां का रहने वाला व्यक्ति कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा का करीबी रिश्तेदार है और दीपक की रिर्पोट पहले ही पाजिटिव आ चुकी है।
दूसरा मामला है जालंधर के शाहकोट का जहां की रहने वाली एक महिला कुलजीत कौर जोकि करोना की वजह से दम तोड़ चुकी है के पति की रिर्पोट करोना पाजिटिव आई है। जिसके बाद अब जालंधर जिले में कुल 27 मरीज़ करोना पाजिटिव हो चुके है।
जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।
Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today