बीते दिनी बठिंडा के कस्बा भगता भाई में हुए डेरा प्रेमी के कत्ल मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मामले में गैंगस्टर सुक्खा गिल ने जिम्मेवारी ली है कि डेरा प्रेमी का कत्ल उसकी गैंग के लोगों ने लिया। गैंगस्टर सुक्खा गिल लम्मे ने इस बारे में सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट डाल कर ऐलान किया है।
पोस्ट में लिखा कि उनके ग्रुप को ऐसे काम के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने डेरा प्रेमी की हत्या किसी के कहने पर नहीं की, जो उन्हें ठीक लगा वो किया और आगे भी कुछ लोगों के नंबर लगने है, वो भी लगाएंगे। पोस्ट के अंत में लिखा कि सुखा भाई ने अपने सभी नंबर बदल लिया है, क्योंकि एक समूह उनके नाम से फिरौती मांगता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीमें उक्त पोस्ट के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से सुखा गिल लम्मे गैंगस्टर का गैंग सरगर्म चल रहा है।
बेशक की पुलिस द्वारा इस पोस्ट के बाद सुक्खा की तलाश की ज़ा रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ कट्टरपंथी पेज़ों पर सुक्खा गिल के इस कारनामे को सराहा भी ज़ा रहा है।
वहीं शनिवार को बाद दोपहर डेरा प्रेमियों और मृत्क के परिजनों डेरा सलाबतपुरा के गेट के बाहर मनोहर लाल का शव रख कर ज़ोरदार प्रर्दशन किया और मांग की गई है कि ज़ब तक आरोपी कीसही पहचान कर उसे गिरफ्तार नही किया जाता तब तलक मनोहर लाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख और शहर का नाम लिख कर भेंज़ दे हम आपको अपने Watsapp ग्रुप का लिंक भेज़ देंगें तांकि, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।