पंजाब के फरीदकोट जिले में सरेआम एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात फरीदकोट-कोटकपूरा हाईवे पर अंजाम दी गई। राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। फरीदाकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान गुरलाल सिंह के रूप में हुई है जोकि यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे। वह जिले में पहलवान के नाम से मशहूर था। वह कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों का राइट हैंड माना जाता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गुरलाल सिंह की हत्या चुनावी रंजिश के तहत की गई है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गुरलाल सिंह से कई लोग रंजिश रखते थे।