बड़ी खबर मुंबई से है जहां पर देश के जा़ने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी एक लावारिस गाड़ी बरामद हुई है जिसमें पुलिस को जिलेटिन की 20 छड़ें भी मिली है, जिसके बाद से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों पूरी तरह से सर्तक हो गई है। गाड़ी की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस का बम निरोधक दस्ता एंटीलिया के बाहर पहुंच गया। पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी काफी देर तक अंबानी के घर के परिसर के बाहर खड़ी थी। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक में प्रयुक्त होने वाले जिलेटिन की छड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि गाड़ी में एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। महाराष्ट्र सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर को अंबानी परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है।
Subscribe & stay connected with latest news from Halchal Today